अलीगंज. प्रखंड के इस्लामनगर पंचायत सरकार भवन में गुरुवार को खेलो इंडिया पारा गेम 2025 में स्वर्ण पदक विजेता शैलेश कुमार को मुखिया दिलीप रावत, सरपंच राजेश मालाकार के नेतृत्व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान मुखिया दिलीप रावत के नेतृत्व में लोगों ने स्वर्ण पदक विजेता शैलेश कुमार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली में चल रहे खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 में बिहार की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले दिन 2 स्वर्ण और 2 कांस्य पदक जीते. जिसमें शैलेश कुमार (श्रेणी T-53) 800 मीटर व्हीलचेयर रेस और 100 मीटर व्हीलचेयर रेस में दो कांस्य पदक जीते. (श्रेणी T-42) हाई जंप इवेंट में स्वर्ण पदक जीता. मुखिया दिलीप रावत सहित अन्य लोगों ने कहा कि शैलेश की जितनी प्रशंसा करें कम है. ग्रामीण परिवेश में पल-बढ़कर शैलश ने परिवार व गांव सहित जिले का मान दुनिया में बढ़ाया है. मौके पर सरपंच राजेश मालाकार, पंचायत सचिव राकेश राय, कार्यपालक सहायक स्वीटी कुमारी, ग्राम कचहरी सचिव उपेंद्र यादव, स्वच्छता को-ऑर्डिनेटर दिनेश कुमार के साथ-साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है