चंद्रमंडीह . चकाई बाजार से सटे सहाना कॉलोनी में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक पर्यवेक्षक सह पूर्व प्रांत उपाध्यक्ष प्रो महेंद्र प्रसाद राय की उपस्थिति में की गयी. बैठक में नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से शैलेंद्र झा का चयन नगर अध्यक्ष पद के लिए किया गया. जबकि सौरव पासवान का चयन नगर मंत्री पद के लिए किया गया. वहीं कॉलेज अध्यक्ष पद पर राकेश कुमार गुप्ता, नगर सह मंत्री पद पर कुंदन कुमार राय एवं निवास पांडेय, कार्यालय मंत्री पद पर दीपक ठाकुर, एससी एसटी छात्र प्रमुख पद पर साजन कुमार, छात्रा प्रमुख पद पर रीना टुडू एवं सरिता मरांडी, नगर कार्यकारिणी प्रमुख पद पर सुनील कुमार राय का चयन सर्वसम्मति से किया गया. वहीं नव चयनित सभी सदस्यों ने विद्यार्थियों के हित में कार्य करने का संकल्प लेते हुए कहा कि जिस अपेक्षा के साथ उन्हें यह दायित्व सौंपा गया है उसपर शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेंगे. विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों के हित में निस्वार्थ भाव से लंबे समय से कार्य करती आ रही है. आगे भी विद्यार्थियों के हितों के रक्षार्थ एबीवीपी का संकल्प जारी रहेगा. बैठक में दक्षिण बिहार जनजातीय प्रांत छात्र प्रमुख कृष्ण गोपाल राय, बीजेपी मंडल अध्यक्ष कृष्णा कुमार गुप्ता, दीपक चौधरी, कुंदन राय, सौरव पासवान, निरंजन कुमार, निवास पांडेय, राजकुमार साह, सुनील कुमार राय, राकेश कुमार गुप्ता, रीना टुड्डू, सरिता मुर्मू, पायल कुमारी, सोनाली कुमारी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

