9.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोर्ट परिसर के बाहर सुरक्षा जवान ने लगाया मारपीट का आरोप

जिला मुख्यालय स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर के गेट पर खड़े सुरक्षा में तैनात जवान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है.

जमुई. जिला मुख्यालय स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर के गेट पर खड़े सुरक्षा में तैनात जवान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. दरअसल, जब कोर्ट परिसर में एक साइकिल सवार को जाने से सुरक्षा कर्मियों ने रोका तब साइकिल सवार ने नाराजगी में विवाद शुरू कर दिया और इसके बाद मारपीट की घटना सामने आयी है. जानकारी देते कोर्ट परिसर सुरक्षा प्रभारी श्याम किशोर प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को वह महिला सुरक्षा कर्मी के साथ कोर्ट गेट पर तैनात थे और आने जाने वालों की जांच कर रहे थे. इस दौरान जब एक साइकिल सवार व्यक्ति आया, तब उसे साइकिल बाहर लगाने को कहा गया. इससे वह नाराज हो गया. हालांकि, पुलिस के कहने के बाद वह साइकिल पार्क करने के लिए चला गया. जब वहां से लौटा तो वह 10 से 15 अधिवक्ताओं के साथ आया. इस दौरान उनके साथ गाली-गलौज की गयी और मारपीट की गयी है, जिससे उन्हें चोट आयी है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर अधिवक्ताओं ने इसे पूरे सिरे से नकार दिया है. जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव अमित कुमार ने कहा कि अधिवक्ताओं ने किसी के साथ मारपीट नहीं की है. उल्टे अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया है, जिससे उनके सम्मान को ठेस पहुंची है, लेकिन अब अपने बचाव में पुलिस पदाधिकारी मिर्च मसाला लगाकर बातों को पेश कर रहे हैं कि उनके साथ ही दुर्व्यवहार किया गया है. उन्होंने कहा कि यह हास्यास्पद है. चाहे अधिवक्ता हो या पुलिस, दोनों ही सम्मान के अधिकारी हैं. इस मामले की जांच कराई जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel