जमुई. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा शनिवार को मैट्रिक परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित किया गया है. इसमें पूरे बिहार के 123 छात्र-छात्राओं ने टॉप टेन में अपनी जगह बनायी है. उन्हीं में से एक जमुई जिले का सचिन कुमार भी शामिल है, जिसने 488 अंक प्राप्त कर मैट्रिक परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है. सचिन कुमार जमुई जिले के चकाई प्रखंड क्षेत्र की पोझा पंचायत के सिमरिया गांव के रहने वाले हैं. सचिन उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिमरिया के छात्र हैं. सचिन कुमार के पिता भूदेव कुमार राम मजदूर हैं और रांची के एक होटल में खाना बनाने का काम करते हैं. अपने परिवार का पेट पालने के लिए वह अपने परिवार से दूर रहते हैं तथा मेहनत कर अपने परिवार को चला रहे हैं और बच्चों की पढ़ाई करवाने में लगे हुए हैं. इससे पहले भी सचिन की बहन ज्योति कुमारी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन की थी और सचिन ने मैट्रिक की परीक्षा में पूरे बिहार में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. सचिन ने बताया कि वह पढ़ लिखकर एक डॉक्टर बनकर सबकी सेवा करना चाहता है. सचिन अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपनी मेहनत, परिवार के लोगों के साथ-साथ शिक्षकों को देते हुए बताया कि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. मेरे पिता होटल में काम करते हैं और उनकी आमदनी से किसी तरह से घर चल रहा है इसलिए मैं ट्यूशन भी पढ़ाया करता हूं. अहले सुबह उठकर नहा-धोकर पहले अपनी पढ़ाई करता हूं फिर स्कूल जाने से पहले छोटे-छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता हूं. सचिन की सफलता से उसके परिजनों में हर्ष का माहौल था. सचिन ने कहा कि अगर हम किसी लक्ष्य को प्राप्त करने की ठान लें तो सफलता निश्चित रूप से मिल सकती है. सफल होने का कोई मंत्र नहीं होता, इसका कोई पैटर्न नहीं होता है. बस हमें अपने लक्ष्य को निर्धारित करना होता है और उसके पीछे जी-जान से जुट जाना होता है और सफलता मिल जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है