जमुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को भागलपुर में आगमन को लेकर सीमावर्ती जिलों के सभी कार्यकर्ता सभा में शामिल होंगे. कार्यक्रम के मद्देनजर जमुई जिले से सभी महिला कार्यकर्ताओं को ले जाने का जिम्मा युवा नेत्री महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अधिवक्ता साधना सिंह को दिया गया है. साधना सिंह ने प्रदेश द्वारा उक्त कार्यक्रम को लेकर जमुई जिला महिला प्रभारी बनाने पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल और महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद धर्मशिला गुप्ता के प्रति आभार जताया है और कहा कि जमुई जिले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में 500 महिला का एक विशाल समूह भागलपुर कार्यक्रम में शामिल होने जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

