जमुई. खैरा प्रखंड की खडाईच पंचायत में भाकपा (माले) की ओर से कामरेड विनोद मिश्र की 27वें शहादत दिवस पर गुरुवार को भाकपा जिला सचिव शंभुशरण सिंह की अध्यक्षता में संकल्प सभा की गयी. इस दौरान सर्वप्रथम कॉ बिनोद मिश्र के चित्र पर माल्यार्पण उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर भाकपा (माले) नेता कॉमरेड बाबू साहब सिंह ने कहा कि फासीवादी हमलों को रोकने के लिए संगठित और जुझारू जनआंदोलनों को और मजबूत करने की जरूरत है. उन्होंने कॉमरेड बिनोद मिश्र के विचारों को याद करते हुए कहा कि दिसंबर 1998 में पार्टी की केंद्रीय समिति को लिखे अपने अंतिम नोट में कॉ विनोद मिश्र ने युवा कम्युनिस्टों से फासीवादी खतरे के खिलाफ संघर्ष तेज करने का आह्वान किया था. सभा में भाजपा के फासीवादी हमलों के खिलाफ पार्टी को और मजबूत करने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम में खेत मजदूर नेता कॉमरेड बासुदेव रॉय, कृष्ण कुमार मालाकार, विजय साह, बेनी साह, राजो गोस्वामी, मोती मांझी, अरुण, प्रदीप साह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

