झाझा. नगर परिषद अध्यक्ष संजय कुमार यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय परिसर में प्रसिद्ध चिकित्सक सह पूर्व नगर उपाध्यक्ष डॉ अजीज खान के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. इस अवसर पर सभी वार्ड पार्षदों व कर्मियों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. नगर अध्यक्ष संजय कुमार यादव ने कहा कि डॉ अजीज खान न केवल झाझा के जाने-माने चिकित्सक थे, बल्कि वे पूर्व में नगर उपाध्यक्ष के रूप में भी जनसेवा कर चुके थे. श्रद्धांजलि सभा में नगर उपाध्यक्ष विपिन कुमार साह, कार्यपालक पदाधिकारी डॉ जनार्दन वर्मा, विपुल झा, लक्ष्मी पंडित, मीरा सिन्हा, डिगु रावत, बिट्टू कुमार, आकांक्षा किरण, अशोक साव सहित अन्य पार्षद व कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

