Road Accident: जमुई. जमुई-खैरा मुख्य मार्ग पर सोमवार रात एक ट्रक ने युवक को कुचल डाला. इस हादसे में युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक युवक की पहचान नीमारंग निवासी अजय ठाकुर के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि अजय एक कपड़े की दुकान में काम करता था. रात में वह काम से घर लौट रहा था कि जमुई-खैरा मुख्य मार्ग पर ट्रक की चपेट में आ गया.
सड़क पर उतरी 500 लोगों की भीड़
हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने दो ट्रकों में आग लगा दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग शव को सड़क पर रखकर हंगामा करने लगे. इसके बावजूद जब 500 लोगों की भीड़ सड़क पर जुट गयी, तो पुलिस ने लोगों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज भी किया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके की बिजली काट दी गयी. अंधेरे में सड़क पर पुलिस भीड़ को हटाने का प्रयास करती रही. देर रात घटनास्थल पर एसपी एमके आनंद पहुंचे और अधिकारियों को निर्देश देते रहे. इलाके में तनाव है.
Also Read: नीतीश की इस योजना से बिहार में बना स्वरोजगार का माहौल, 44 हजार से ज्यादा युवा बने उद्यमी