जमुई . पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्य सचिव ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. जानकारी देते हुए डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि इस बैठक में डीएम अभिलाषा शर्मा के नेतृत्व में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष से सभी अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर और आइसीडीएस, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान, पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, शहरी विकास एवं आवास विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, श्रम संसाधन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी. मुख्य सचिव ने सभी विभागों के कार्यों की प्रगति का विस्तृत जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक के बाद डीएम ने मुख्य सचिव के निर्देशों के पालन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव बिहार द्वारा प्रत्येक माह के मंगलवार को विकास योजनाओं की समीक्षा की जाती है, जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और गति आ सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है