21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रा के दौरान ट्रेन में अजनबी के दिये भोजन न खाएं

आरपीएफ सहायक कमांडेंट एचएन राम के दिशा-निर्देश पर राजकीय रेल पुलिस व आरपीएफ ने रेलवे यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया.

झाझा. आरपीएफ सहायक कमांडेंट एचएन राम के दिशा-निर्देश पर राजकीय रेल पुलिस व आरपीएफ ने रेलवे यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया. पोस्ट कमांडर अनिता कुमारी की देखरेख में पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार, राजकीय थानाध्यक्ष बृंद कुमार समेत कई लोग घूम-घूम कर झाझा स्टेशन पर आने-जाने वाले ट्रेन व प्लेटफार्म पर उपस्थित रेलवे यात्रियों को जागरूक करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान किसी भी अनजान व्यक्तियों का दिया हुआ सामान न खाएं और न ही अनजान व्यक्तियों से संपर्क कर उसके साथ चलें. उन्होंने कहा कि रेलवे यात्रा के दौरान उचित टिकट का उपयोग करें. साथ ही उचित बोगी का भी उपयोग करें. इससे न सिर्फ आपको यात्रा करने में सुविधा होगी, बल्कि यात्रा में किसी तरह की कोई परेशानी भी नहीं होगी. उन्होंने आम रेलवे यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि स्टेशन अथवा प्लेटफॉर्म या स्टेशन के बाहरी परिसर पर कोई भी लावारिस अवस्था में समान दिखाई पड़े तो उसे छुए नहीं. अविलंब रेल पुलिस को सूचना करें. मौके पर कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें