सिकंदरा. नगर क्षेत्र स्थित राधिका विवाह भवन में रविवार को जन सुराज पार्टी प्रखंड कमेटी की बैठक की गयी. बैठक में मुख्य रूप से 11 अप्रैल को पटना में होने वाली बिहार बदलाव रैली में सिकंदरा प्रखंड से अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी पर विचार किया गया. बैठक के दौरान सिकंदरा प्रखंड से कम से कम दो हजार लोगों के रैली में शामिल होने का लक्ष्य रखा गया. जिलाध्यक्ष धर्मदेव यादव, जन सुराज नेता अनिल प्रसाद साह ने कहा कि 11 अप्रैल को प्रस्तावित बिहार बदलाव रैली बिहार की तकदीर लिखेगी. बैठक में जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुशवाहा, प्रखंड अध्यक्ष सरोवर महतो, सुरजीत सिंह, प्रदीप चौधरी, अनिल चंद्रा, महादेव मांझी, रमाकांत सिंह, श्रीराम सिंह, डॉ शोभा सिंह, मनमोहन दास, गोरेलाल पासवान, मनोज यादव, संगठन प्रवक्ता ज्योतिष कुमार, प्रकाश सिन्हा, महेश्वर पासवान, दिलीप सिंह, मो साबिर, कुंदन कुमार, राहुल कुमार, सौरभ कुमार समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

