गिद्धौर. प्रखंड की गंगरा पंचायत के आंबेडकर नगर तारडीह गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अनुसूचित जाति जनजातियों के हित में चलायी जा रही योजनाओं से लोगों को अवगत कराने के लिए जन संवाद कार्यक्रम आयोजित की गयी. कार्यक्रम में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर रथ बुधवार को गंगरा पंहुचकर सरकार के लोक उत्थान से जुड़े योजनाओं की आम जनमानस को जानकारी दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसूचित जाति जनजाति के प्रखंड अध्यक्ष भोला दास ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू अनुसूचित जाति जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्यागी ने कार्यक्रम में भाग लिया. विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुसूचित जाति जनजाति के जिलाध्यक्ष ललन दास, बरहट प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र दास कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस दौरान अनुसूचित जाति जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्यागी ने कहा कि बिहार में एनडीए नेतृत्व की सरकार में सूबे का सर्वांगीण विकास हो रहा है. सरकार टोला सेवक, विकास मित्र स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सहित कई जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाकर बिहार में विकास की एक नयी लकीर खींच दी है. उन्होंने आगे कहा कि आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 सीटों पर आप सभी एनडीए नेतृत्व की सरकार को मजबूत बनाने का कार्य करें. कार्यक्रम को अनुसूचित जाति जनजाति जिलाध्यक्ष ललन कुमार दास ने भी संबोधित किया एवं सरकार के विकास कार्यों का समारोह में मौजूद लोगों के समक्ष बखान कर सरकार की उपलब्धियों को गिनाने का कार्य किया. वहीं कार्यक्रम के दौरान जदयू नेता सह जिला बीस सूत्री सदस्य दिनेश मंडल जदयू नेता राजेन्द्र रावत, शैलेंद्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष जयनंदन सिंह, प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण नंदन रावत, जदयू नेता शिवसागर दास, दशरथ मंडल, राकेश दास जितेंद्र दास ने भी संबोधित किया एवं आम जनों से एनडीए नेतृत्व की इस सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूत करने की अपील की. इस मौके पर कार्यक्रम में दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

