लक्ष्मीपुर. बीते शुक्रवार देर रात चोरों ने चार घरों का ताला तोड़कर लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. चोरों ने मटिया राजपूत टोला निवासी रंजीत सिंह, बरहट थाना क्षेत्र के हनुमान चौक निवासी मुनिलाल शर्मा, चक-चोटाहा निवासी मुकेश यादव, असीम कुमार सिंह के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना गृहस्वामी के द्वारा पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही लक्ष्मीपुर व बरहट दोनों थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है