23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चित्रकला में रचना, महेंदी में प्रियंका व पतंग प्रतियोगिता में संदीप अव्वल

कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को बीआरसी परिसर में बीडीओ अभिषेक भारती की अध्यक्षता में मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया गया.

अलीगंज. कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को बीआरसी परिसर में बीडीओ अभिषेक भारती की अध्यक्षता में मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों के बीच मेंहदी,चित्रकला व पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में प्रखंड के कई विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया. मेंहदी प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय दिघौत के छात्रा प्रियंका कुमारी ने प्रथम स्थान, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगधर की छात्रा नंदनी कुमारी द्वितीय स्थान, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हिलसा कोदवरिया की छात्रा रवीना कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त की. चित्रकला प्रतियोगिता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरडीह की छात्रा रचना कुमारी ने प्रथम स्थान, मध्य विद्यालय सोनखार के छात्र राजा रौनक ने द्वितीय स्थान, जनता उच्च विद्यालय अलीगंज की छात्रा अनामिका कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त की. पतंगबाजी प्रतियोगिता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरसंडा के छात्र संदीप कुमार ने प्रथम स्थान, उत्क्रमित मध्य विद्यालय इस्लामनगर की छात्रा उषा कुमारी ने द्वितीय स्थान, मध्य विद्यालय दिननगर के छात्र कामिल खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी सफल प्रतिभागियों को बीडीओ अभिषेक भारती के द्वारा मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. बीडीओ अभिषेक भारती ने बताया कि इस तरह के आयोजन से छात्र-छात्राओं को मकर संक्रांति पर्व की महत्ता का ज्ञान होगा साथ ही वे अपनी संस्कृत से परिचित होंगे और अपनी परंपरा के संवर्धन में भी सक्षम होंगे. सीओ रंजन कुमार दिवाकर ने कहा कि प्रतियोगिता बच्चों के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इससे सही दृष्टिकोण और संतुलन के साथ बच्चों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास में वृद्धि होती है. प्रखंड परियोजना प्रबंधक दिवांशु कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से कौशल का विकास होने के साथ-साथ बच्चों को चुनौतियों का सामना करने की सिख मिलती है. मौके पर मुखिया गायत्री देवी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक दिवांशु कुमार, बीआरपी सुभाष सक्सेना, नरेश प्रसाद, सीताराम यादव, मुकेश कुमार, विक्रम कुमार, रंगबहादुर शर्मा, शिक्षक अभिषेक कुमार, चंद्रशेखर कुमार,पंकज कुमार, विवेक कुमार, अरविंद कुमार के साथ-साथ कई शिक्षक-शिक्षिका व काफी संख्या में छात्र उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel