14.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष बने दीपक

जमुई पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव गुरुवार को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया.

बरहट . जमुई पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव गुरुवार को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. चुनाव में किसी भी पद पर एक से अधिक नामांकन नहीं होने के कारण सभी प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों में दीपक कुमार यादव को अध्यक्ष, मुकेश कुमार पासवान को सचिव, गौतम कुमार को कोषाध्यक्ष, हर्ष कुमार को उपाध्यक्ष प्रथम, खुशबू कुमारी को उपाध्यक्ष द्वितीय, कमलेश कुमार राय को केंद्रीय सदस्य, संतु कुमार यादव को संयुक्त मंत्री तथा अक्षय कुमार को मंत्री पद पर चुना गया. कुल मतदाताओं की संख्या 1100 से अधिक थी. चुनाव नामांकन की तिथि 8 जनवरी तथा मतदान की तिथि 10 जनवरी निर्धारित थी, लेकिन किसी भी पद पर अन्य प्रत्याशियों द्वारा नामांकन नहीं किए जाने के कारण बिहार पुलिस केंद्रीय कार्यालय पटना से आए पर्यवेक्षक प्रशांत कुमार एवं मुख्य चुनाव पदाधिकारी राकेश कुमार रौशन भोजपुर अध्यक्ष के द्वारा सभी प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक कुमार यादव ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाना उनकी प्राथमिकता होगी. जवानों के एरियर एवं वेतन संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यालय स्तर तक आवाज उठाई जायेगी. उन्होंने महिला सिपाहियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बैरक और पारिवारिक आवास की सुविधा बढ़ाने तथा प्रत्येक छह माह पर गार्ड बदलने की व्यवस्था को पारदर्शी बनाकर सभी सिपाही एवं हवलदारों को समान अधिकार दिलाने की बात कही. सभी पदाधिकारियों के निर्विरोध चुने जाने पर समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel