जमुई. वन प्रमंडल विभाग की ओर से मंगलवार से शहर के एकमात्र चिल्ड्रेन पार्क में मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों से शुल्क लेने पर आक्रोशित लोगों ने जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा के आवास पर पहुंच कर विरोध जताया है. चिल्ड्रेन पार्क में प्रतिदिन टहलने वाले शहरवासी सह लोजपा नेता राहुल भवेश, जमुई चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के उपसचिव नितेश कुमार केसरी, शंकर सिंह, राजेश कुमार सिंह, राजू भगत, निर्मल कुमार सिंह, राम भगत, सुयश कुमार, सुनील कुमार, पिंकी सिंह, शोभा देवी सहित अन्य लोगों ने बताया कि शहर में एक मात्र पार्क है. जहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष एवं बच्चे स्वास्थ्य लाभ लेने आते हैं. ऐसे में वन विभाग के द्वारा पार्क में शुल्क तालिका लगाना उचित नहीं है. आक्रोशित शहरवासियों ने बताया कि सुबह 5 से 7 बजे तक पार्क में टहलने वाले लोगों के लिए नि:शुल्क होना चाहिए. आक्रोशित लोगों ने जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा से पार्क में मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों के लिये लगाये गये शुल्क को हटाने की मांग की है. बताते चलें कि 1 अप्रैल से वन प्रमंडल विभाग द्वारा चिल्ड्रेन पार्क में टहलने का 20 रुपया, बच्चों के लिये 10 रुपया शुल्क निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही मासिक पास के लिये 200 रुपया, त्रैमासिक पास के लिये 500 रुपया, अर्द्धवार्षिक पास के लिये 900 रुपया तथा वार्षिक पास के लिये 1200 रुपया देना अनिवार्य कर दिया है. साथ ही वीडियोग्राफी के लिये 1000 प्रतिदिन तथा डॉक्यूमेंट्री फिल्म के लिए 1500 रुपया प्रतिदिन शुल्क निर्धारित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है