गिद्धौर. प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में अज्ञात बीमारी से पक्षियों की मौत का सिलसिला शुरू हो गया है, शुक्रवार को कृषि भवन के पीछे कई पक्षी अचानक मृत अवस्था में पाये गये. इससे आसपास के लोग बर्ड फ्लू की आशंका से मौत होने की अंदेशा जाहिर कर रहे हैं व डरे सहमे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बीते कुछ दिनों में दर्जनों पक्षियों की मौत हो रही है. लगातार हो रही इन मौतों से लोग दहशत में हैं. स्वास्थ्य विभाग अब तक इस मामले से अनजान बना हुआ है. लोगों ने प्रशासन से जांच की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है