खैरा. जमुई-खैरा मुख्य मार्ग नवडीहा गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास शनिवार दोपहर बाद एक पीपल के पेड़ में अचानक आग लग गयी. आग लगने के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गयी. घटना के बाद मौके पर लोगों की मौके पर भीड़ जुट गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार के कारण महिलाओं द्वारा पीपल के पेड़ की पूजा की गयी थी और जड़ में दीपक जलाया गया था. अनुमान है कि इसी वजह से पहले जड़ में आग लगी और धीरे-धीरे पूरे पेड़ में फैल गयी. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. आग लगने के बाद इसका 80 प्रतिशत हिस्सा जल चुका है. स्थानीय लोगों के द्वारा पीपल के पेड़ में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी. सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

