जमुई. ईद, रामनवमी, चैती दुर्गा पूजा व छठ पूजा को लेकर डीएम अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. मौके पर डीएम अभिलाषा शर्मा ने कहा कि जमुई जिला का इतिहास पर्व-त्योहार भाई चारे व सहयोग के साथ मनाने का रहा है. जिले में पर्व-त्योहार के दौरान किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आती है और यदि छोटी-मोटी घटना सामने आती है, तो इसका निदान आमजनों एवं जन-प्रतिनिधियों के सहयोग से प्रशासन करता रहा है. उन्होंने कहा कि कहा त्योहार को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है. कहीं भी असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयास करते हैं तो उसपर कठोर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस अधीक्षक एमके आनंद ने कहा कि त्योहार के दौरान पूरे क्षेत्र में पुलिस की विशेष चौकसी रहेगी. बाजार से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोई समस्या नहीं होने दी जायेगी. उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई शांति भंग करने का प्रयास करता है तो इसकी जानकारी तुरंत प्रशासन को दें, उसपर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. बैठक में नगर क्षेत्र में साफ-सफाई व रोशनी की व्यवस्था करने को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी को आदेश दिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे और बाजार में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायें. ईद पर्व के दिन सबसे अधिक भीड़ वाले ईदगाह मैदान व मस्जिद के समीप भी पुलिस की तैनाती करें. सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जाये. अगर कोई भ्रामक खबर फैलायेगा तो उसपर त्वरित कार्रवाई करें. बैठक में जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी, बीडीओ,सीओ व शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे.
प्रतिमा स्थापित करने के लिए लेना होगा लाइसेंस
खैरा. रामनवमी, रमजान एवं चैत्र नवरात्र को लेकर स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान नवपदस्थापित थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने कहा कि जहां कहीं भी चैत्र नवरात्र के दौरान प्रतिमा स्थापित माता दुर्गा की पूजा होती है, वहां लाइसेंस लेना अनिवार्य है. ऐसे लोग लाइसेंस के लिए जल्द-से-जल्द थाना में आवेदन दे दें. मेला में जुलूस एवं खेल के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से लाइसेंस लेना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि पूजा कमेटी के सदस्यों से कहा कि आप लोग मेला परिसर में जितने भी वालंटियर को लगाएंगे वह लोग अपने-अपने आवेदन के साथ आधार कार्ड लगाना अनिवार्य है. आप लोग शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा का आयोजन करें. उन्होंने यह भी कहा कि रामनवमी के दौरान अगर कहीं जुलूस निकलता है तो उसकी भी जानकारी पूर्व में ही प्रशासन को देनी होगी. साथ ही जुलूस में डीजे के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक रहेगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार चक्रवर्ती ने भी लोगों से अपील किया कि सभी लोग शांतिपूर्ण माहौल में पूजा को संपन्न करावे. उन्होंने कहा कि अगर कहीं कोई अ सामाजिक तत्व के लोग पर्व ने बाधा डालते हैं, तो इसकी सूचना तुरंत थाना को दें. मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक विद्यारंजन कुमार, विकास कुमार, अखिलेश्वर प्रसाद सिंह सहित कई पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

