जमुई. जिला मुख्यालय स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की छात्रा निशा कुमारी का चयन सीनियर राष्ट्रीय खो-खो चैंपियनशिप के लिए हुआ है. निशा इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी. यह चैंपियनशिप 11 से 14 जनवरी तक तमिलनाडु में आयोजित की जायेगी. निशा के चयन की सूचना मिलते ही विद्यालय परिवार सहित पूरे जमुई जिले में खुशी की लहर है. जमुई जिला खो-खो एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विद्यालय पहुंचकर निशा को शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए निशा तमिलनाडु रवाना हो गयी है. इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने उत्सवी माहौल में उसे लक्ष्य के लिए विदाई दी. जमुई जिला खो-खो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बासुदेव प्रसाद केशरी ने निशा के चयन पर कहा कि इन शिक्षण संस्थानों के सहयोग से जमुई की बेटी भी खेल के क्षेत्र में निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रही हैं. विद्यालय के निदेशक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने निशा को बधाई देते हुए कहा कि ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी समान महत्व देता है. विद्यालय का उद्देश्य केवल अच्छे छात्र ही नहीं, बल्कि अनुशासित, आत्मविश्वासी और उत्कृष्ट खिलाड़ी तैयार करना है. वहीं विद्यालय के प्राचार्य ऋतु राज सिन्हा ने बताया कि स्कूल में खिलाड़ियों को आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएं, नियमित अभ्यास एवं विशेषज्ञों का मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाता है. विद्यालय सचिव कुसुम सिन्हा, उप प्राचार्य शिवांगी शरण, सिमंतनी जाना हाजरा, प्रेमलता, अभिषेक सिन्हा, नीरज कुमार, अश्विनी सिंह, अनंत सिंह, सुबोध कुमार सहित विद्यालय परिवार के अन्य सदस्यों ने भी निशा को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

