जमुई. जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के मागोबंदर गांव निवासी देवघर जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर कुमार सिंह की पुत्री एवं भाकपा माले नेता बाबू साहब सिंह की बहन निकिता सिंह ने चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) की प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता हासिल की है. उसकी उपलब्धि पर पूरे परिवार सहित गांव में हर्ष है. वहीं निकिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और पूरे परिवार को दिया. भाकपा माले के जिला सचिव शम्भू शरण सिंह ने बधाई दी है. निकिता को बधाई देने वालों में सुभाष सिंह, चंद्रशेखर सिंह, मनोज पांडेय समेत कई गणमान्य लोग शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

