जमुई. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में गुरुवार को ट्रांसजेंडर्स के लिए गठित सितारा योजना के आलोक में बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन ने किया. बैठक में एडीएम रिवेन्यू, जिला कल्याण विभाग के प्रतिनिधि, बरहट प्रखंड के अंचल अधिकारी के अलावे ट्रांसजेंडर समुदाय के प्रतिनिधि अधिवक्ताओं ने भाग लिया. बैठक का मुख्य उद्देश्य ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए रिहायशी जमीन के बंदोबस्ती के विषय पर था. किन्नर समुदाय की मुखिया रानी किन्नर ने प्राधिकार को सितारा योजना के अंतर्गत भूखंड आवंटित करने के लिए आवेदन दिया था. इसी को मूर्त रूप प्रदान करने के लिए यह बैठक की गयी. सभी स्टेकहोल्डर से आग्रह किया गया है कि उचित स्थान पर जमीन बंदोबस्ती कर ट्रांसजेंडर समुदाय को मुहैया कराया जाये, इससे उनकी आवास से संबंधित समस्या का निराकरण किया जा सके. बैठक में सितारा योजना के अंतर्गत ट्रांसजेंडर के कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार योजनाओं पर भी चर्चा की गयी. इसमें उन्हें उद्यमी योजना के तहत लोन तथा स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए के अंतर्गत उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाना प्रमुख था. प्राधिकार के सचिव ने कहा कि ट्रांसजेंडर लोगों के लिए प्राधिकार उनके अधिकार एवं कल्याण के लिए सजग है एवं प्रयासरत है कि सितारा योजना के सफल क्रियान्वयन के द्वारा विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिले के सभी किन्नर समुदाय को प्राप्त हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

