जमुई. कला एवं संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 14 जनवरी 2026 को श्रीकृष्णा सिंह मेमोरियल स्टेडियम में मकर संक्रांति महोत्सव 2026 का आयोजन किया जायेगा. जानकारी देते हुए डीएम श्री नवीन ने बताया कि इस अवसर पर मेहंदी, रंगोली, समूह लोक नृत्य एवं समूह लोक गायन की प्रतियोगिता होंगी, इसमें विजेताओं को सम्मानित भी किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति महोत्सव को वर्ष 2025 में पहली बार कला एवं संस्कृति विभाग के सांस्कृतिक कैलेंडर में शामिल किया गया था. इस वर्ष यह आयोजन नवोदित कलाकारों को समर्पित रहेगा ताकि जिले के बच्चों व युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन पत्र जिला की आधिकारिक वेबसाइट या जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है. आवेदन 12 जनवरी 2026 तक जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय, एनआईसी भवन, जमुई में जमा किये जा सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

