झाझा. 17 सितंबर 2024 को फोक्सा गांव के हत्या मामले में पुलिस ने हत्यारोपित जानो मांझी को गिरफ्तार कर लिया है. झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि बीते वर्ष 17 सितंबर को उक्त गांव निवासी भरत मांझी की हत्या उसके भाई व पिता ने कुल्हाड़ी से हमला कर दी थी. घटना के दो दिन बाद ही घटना में शामिल पिता बेनी मांझी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. दूसरा आरोपित फरार चल रहा था. सूचना मिली कि वह घर आया हुआ है. तभी टीम गठित कर आरोपित जानो मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि घटना के दिन मृतक भारत मांझी अपने पुत्री को मारने के लिए कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा था. उसे बचाने के लिए उसका भाई जानो मांझी व पिता बेनी मांझी आगे आये आक्रोशित जानो मांझी ने भरत मांझी से कुल्हाड़ी छीनकर उसे ही मौत के घाट उतार दिया. इसे लेकर बीते वर्ष 17 सितंबर को ही आवेदन मिला था. इसमें मृतक के पिता बेनी मांझी व मृतक का भाई जानो मांझी को आरोपित बनाया गया था. घटना में शामिल पिता बेनी मांझी को दूसरे दिन ही गिरफ्तार कर ली गयी थी. उसके बाद लगातार वैज्ञानिक अनुसंधान हुआ है. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी निधि कुमारी, मुकेश कुमार के अलावा अन्य कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है