सिकंदरा. प्रखंड क्षेत्र के कुमार गांव स्थित मां नेतुला क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे स्व विपुल सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार को महिसोना व पीवीआर कटोरिया टीम के बीच खेला गया. फाइनल मैच में महसोना की टीम ने रोमांचक मैच में पीवीआर कटोरिया को 4 रनों से पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया. 20 ओवर के निर्धारित मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए महिसोना की टीम 19.5 ओवर में 193 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. महिसोना ओर से ओपनिंग बल्लेबाज सुप्रीम यादव ने 12 छक्कों व 7 चौकों की मदद से 51 गेंदों पर 113 रनों की धुआंधार पारी खेली. वहीं मृत्युंजय ने 26 गेंदों पर 31 व गोलू 8 गेंदों पर 20 रन बना कर बहुमूल्य योगदान दिया. गेंदबाजी में पीवीआर कटोरिया के रवि झा व निराला ने 3-3 सफलता हासिल की. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीवीआर कटोरिया की टीम ने भी बेहतर खेल का प्रदर्शन करने के बावजूद निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन ही बना पायी. कटोरिया की ओर से सोना ओझा ने 34, विक्की सिंह ने 33 व अनुभव ने 30 रनों का योगदान दिया. नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहने के कारण कटोरिया की टीम को रोमांचक मैच में 4 रनों से पराजित होना पड़ा. महसोना की ओर से राजीव ठाकुर ने 4 विकेट लेकर कटोरिया टीम की कमर तोड़ दी. महसोना टीम सुप्रीम यादव को शतकीय पारी खेलने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. वहीं रवि झा को शृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी व सर्वश्रेष्ठ बैटर घोषित किया गया. जबकि विष्णु पांडेय को टूर्नामेंट के बेस्ट बॉलर का ख़िताब दिया गया. इस मौके पर टूर्नामेंट के आयोजक मुखिया शंभु सिंह के द्वारा विजेता टीम को एक लाख व उप विजेता टीम को 51 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. वहीं फाइनल मैच के मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार व बीपीआरओ राजीव रौशन ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया. मैच में गुंजन सिंह व कुंदन कुमार ने अंपायर व राहुल ने स्कोरर की भूमिका निभायी. वहीं गोपाल व नितेश ने कमेंट्री के माध्यम से मैच का आंखों देखा हाल सुनाया. इस मौके पर सेवानिवृत्त जिला उद्यान पदाधिकारी भोला प्रसाद सिंह, जदयू नेता अनुज सिंह, राजो सिंह, राहुल सिंह, राजा जी समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है