9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

एसएसबी ने महिला स्वास्थ्य जागरूकता सह चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

खैरा. प्रखंड क्षेत्र के पकरी स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 16वीं वहिनी की ओर से ग्रामीण महिलाओं के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. उक्त शिविर एसएसबी कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा से समन्वय स्थापित कर किया गया. शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा की महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डिंपल द्वारा हरियाडीह, पकरी, मानपुर सहित कई अन्य गांव की महिलाओं की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी. इसके साथ ही महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया तथा जरूरी सलाह भी दी गयी. इसे लेकर कमांडेंट मनीष कुमार ने कहा कि एसएसबी हमेशा ग्रामीणों की सेवा में तत्पर रहती है और लोगों को जागरूक एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत है. इससे पहले भी 16वीं वहिनी के द्वारा ग्रामीण महिलाओं के लिए नि:शुल्क सिलाई तथा कंप्यूटर प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की गयी, जिसमें महिलाएं कंप्यूटर तथा सिलाई की निःशुल्क तकनीक सीख रही हैं. उन्होंने कहा उनका कहना है की इस तरह के प्रशिक्षण, स्वास्थ्य जांच तथा जागरूकता शिविर का मुख्य उद्देश्य महिला शशक्तिकरण, समग्र विकास तथा आर्थिक उन्नयन करा कर इस इलाके के लोगों को सक्षम बनाना है. इसके लिए 16वीं वहिनी लगातार इस दिशा में काम कर रही है, जिससे इन इलाकों में रह रहे लोगों का उत्थान हो सके और लोग स्वरोजगार की और अग्रसर हो सकें. शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा की पैरा मेडिकल स्टाफ सीमा कुमारी, 16वीं वहिनी सशस्त्र सीमा बल के चिकित्सक डॉ. हरेकृष्ण आर. मेनन सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel