11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामकृष्ण मठ में मां शारदा का 172 वां जन्म दिवस मनाया गया

जमुई बांका बॉडर पर स्थित रामकृष्ण मठ में मां शारदा का 172 वां जन्म दिवस मनाया गया.

सिमुलतला. जमुई बांका बॉडर पर स्थित रामकृष्ण मठ में मां शारदा का 172 वां जन्म दिवस मनाया गया. इस मौके पर मठ के अध्यक्ष सचिदानंद राय, प्रबीर बनर्जी, बब्लू दिनेश यादव, चूंकी बनर्जी, नारायण बनर्जी दीपक यादव, समाज सेवी गोविंद सिंह, दिवाकर पांडेय के द्वारा संयुक्त रूप से पूजा, हवन कर व मां शारदा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया. मठ के अध्यक्ष सचिदानंद राय ने मठ को लेकर आवश्यक जानकारी साझा किया. उन्होंने कहा कि मठ का लीगल रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण समस्या हो रही है. मठ का लीगल रजिस्ट्रेशनको लेकर हमलोग प्रयास में लगे हुए है. कुछ लोग व एक संस्था के द्वारा बेवजह व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है और मठ को हड़पना भी चाह रहे हैं. इस मठ के जमीन को हमारे पूर्वजों के द्वारा सन 1916 में दान दिया गया और उस समय यह कहा गया था कि मठ की जमीन कभी बिक्री नहीं हो सकता है. रामकृष्ण मठ के कोर्डिनेटर दिवाकर पांडेय ने कहा कि स्वामी जी व माता शारदा की जन्मोत्सव हमलोग प्रत्येक वर्ष मनाते हैं. मठ की जीणोद्धार को लेकर धार्मिक न्यास बोर्ड़ में लिखा गया है. धार्मिक न्यास बोर्ड में आपत्ति दर्ज रहने के कारण लगभग पांच वर्षों से केस चल रहा है इस कारण मठ का जीणोद्धार नहीं हो सका है. मौके पर मठ के अनुयायियों के द्वारा महाप्रसाद का वितरण किया गया. इस दौरान जिलापरिषद प्रतिनिधि आलोक सिंह के साथ-साथ कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel