जमुई . सदर प्रखंड क्षेत्र की अगहरा बरुअट्टा पंचायत अंतर्गत अभयपुर वार्ड संख्या 14 में बीते सोमवार को अचानक आग लगने से एक किसान की हजारों रुपये की बिचाली जलकर राख हो गयी. इस अगलगी की घटना में पीड़ित किसान को भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ी है. पीड़ित किसान सर्वजीत कुमार ने बताया कि वह धान की फसल झारकर बिचाली को खलिहान में रखे हुए थे, जबकि कुछ बिचाली अपने घर के छप्पर पर भी जमा कर रखी थी. इसी दौरान अचानक खलिहान और छप्पर पर रखी बिचाली में आग लग गयी. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. किसान के अनुसार इस घटना में करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. घटना के बाद किसान ने अंचलाधिकारी से मुआवजे की मांग की है. उन्होंने प्रशासन से आगलगी की घटना की जांच कर शीघ्र सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

