सोनो. प्रखंड के तेतरिया गांव में रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ ही नौ दिवसीय श्री श्री 108 लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का शुभारंभ हो गया. कलश शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं और कन्याएं शामिल हुईं. राजपुर गांव के बरनार नदी स्थित लिप्टवा घाट वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंडितों ने वरुण देवता का पूजन व आह्वान किया. इसके बाद कलश में जल लेकर महिलाएं व कन्याएं मंदिर प्रांगण लौटीं. इस दौरान भगवान लक्ष्मीनारायण के जयकारों से पूरा वातावरण गूंजता रहा. महायज्ञ का संचालन आचार्य इंदुशेखर पांडेय के नेतृत्व में होगा जिनके साथ शिवकुमार पांडेय, कुंदन पांडेय, दिनेश पांडेय, दिगंबर पांडेय समेत कुल 13 विद्वान पंडित सहयोग कर रहे हैं. महायज्ञ के मुख्य यजमान राजू मंडल हैं जिनके साथ रामकिशुन मंडल, रामचंद्र मंडल समेत चार अन्य यजमान भी शामिल हैं. कलश यात्रा में भीड़ को देखते हुए पुलिस भी तैनात रही. सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुअनि मकेश्वर प्रसाद जवानों के साथ मुस्तैद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

