जमुई.
सरकार किसानों व युवाओं के उत्थान को लेकर कई योजना चला रही है. कृषि विभाग द्वारा भी लगातार कई तरह का कार्यक्रम किया जा रहा है. इसका लाभ लें. उक्त बातें कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ सुधीर कुमार सिंह ने उर्वरक अनुज्ञप्ति हेतु आयोजित 15 दिवसीय समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन सत्र में कही. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग उर्वरक विक्रेता का व्यवसाय कर सकते हैं. किसानों को स्थानीय स्तर पर समय से उर्वरक मिलना बेहद आवश्यक होता है. ग्रामीण युवा उर्वरक विक्रेता बन कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं. इसके मद्देनजर ही कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से 15 दिन का आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया. समेकित पोषक तत्व प्रबंधन, पोषक तत्वों के कमी के लक्षण एवं निराकरण, खाद एवं दवा की मात्रा की गणना के साथ भ्रमण कार्यक्रम चलाकर प्रशिक्षणार्थियों का कौशल उन्नयन किया गया. साथ ही प्रमाण पत्र देकर उन्हें उर्वरक अनुकृति प्राप्त कराने की पहल की. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में जमुई जिला के साथ-साथ लखीसराय, शेखपुरा जिला से भी युवाओं ने भाग लिया. इसमें रिंकू कुमारी, लालू कुमार यादव के साथ कुल 45 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है