10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदर्श मध्य विद्यालय सोनो में नौ को लगेगा रोजगार मेला

जिले के सोनो प्रखंड स्थित आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में नौ जनवरी 2026, शुक्रवार को जीविका द्वारा रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जायेगा.

जमुई . जिले के सोनो प्रखंड स्थित आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में नौ जनवरी 2026, शुक्रवार को जीविका द्वारा रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जायेगा. यह मेला दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को संगठित क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है. रोजगार मेला सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक चलेगा, जिसमें जिले और आसपास के क्षेत्रों के युवा भाग ले सकेंगे. रोजगार मेले में कुल 14 प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल हो रही हैं. इसमें एसाइएस सिक्योरिटी लिमिटेड, एलआइसी जमुई, नवभारत फर्टिलाइजर, जिला नियोजनालय (समुद्र पार नियोजन ब्यूरो), एयरटेल पेमेंट बैंक, आमधान ई, एलएनजे स्किल्स, पीएनजीएचआर सर्विस, 2050 हेल्थकेयर, परम स्किल्स, आरसेटी सहित अन्य कंपनियां युवाओं का चयन करेंगी. विभिन्न कंपनियों के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग रखी गई है. इस रोजगार मेले में 5वीं पास से लेकर स्नातक तक के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं, जबकि आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गयी है. चयनित युवाओं को 12 हजार से 22 हजार रुपये तक मासिक वेतन का ऑफर दिया जायेगा. जीविका के पदाधिकारियों ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार मेले में भाग लेने के लिए चार पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र और फोटो पहचान पत्र की छायाप्रति साथ लेकर आयोजन स्थल पर पहुंचें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel