10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगंज बाजार में घंटों जाम, फंसे दिखे एंबुलेंस

सड़क पर अतिक्रमण से परेशानी

अलीगंज. अलीगंज बाजार में सोमवार को जाम लग जाने से लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा. इस कारण से सड़क के दोनों ओर वाहन की लंबी कतार लग गयी थी. जाम के कारण राहगीरों व खरीदारी करने बाजार आये लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क के दोनों ओर फुटपाथी दुकान लगाने व सड़क पर ऑटो आदि के खड़ी रहने से इन दिनों रोज जाम लग जाता है. खासकर सुबह और शाम वाहनों का अधिक दबाव रहने से जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है. जाम लगने से कभी-कभार एंबुलेंस भी घंटों इसमें फंस जाता है. जदयू नेता शीतल मेहता, लोजपा नेता बखोरी पासवान, जिला परिषद प्रतिनिधि सुनील व्यास, सरपंच प्रतिनिधि दिनेश कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हो जाने से ही यह समस्या उत्पन्न हो रही है. उन्होंने बताया कि जाम के कारण स्कूली वाहन व एंबुलेंस चालकों को भी घंटों मशक्कत करना पड़ता है. इसे लेकर जबतक ठोस प्रयास नहीं किया जायेगा तबतक इससे निजात नहीं मिल सकेगा. इस बाबत रंजन कुमार दिवाकर ने बताया कि अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रखंड प्रशासन के सहयोग से कई बार प्रयास किया गया है. लेकिन फुटपाथी दुकानदार पुन: अपनी दुकान लगा लेते हैं. इसे लेकर वैसे सभी दुकानदारों को नोटिस भेज कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया जायेगा अगर इसके बाद भी उनके कार्यकलाप में बदलाव नहीं आता है तो न्याय संगत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें