10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परीक्षा की दहलीज पर इंटर के छात्र, सिलेबस अधूरा

कागजों में सब कुछ दुरुस्त, लेकिन हकीकत निराशाजनक है. दो फरवरी से शुरू होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा से ठीक पहले प्लस टू उच्च विद्यालय मलयपुर की शिक्षा व्यवस्था का सच सामने आया है.

बरहट . कागजों में सब कुछ दुरुस्त, लेकिन हकीकत निराशाजनक है. दो फरवरी से शुरू होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा से ठीक पहले प्लस टू उच्च विद्यालय मलयपुर की शिक्षा व्यवस्था का सच सामने आया है. दरअसल, प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय मलयपुर में पढ़ रहे कक्षा 12वीं के 240 छात्र-छात्राएं बिना पढ़ाई किये कई विषयों की परीक्षा देने के लिए मजबूर हैं. विद्यालय में विषयवार शिक्षकों की भारी कमी के कारण छात्रों में भय व अनिश्चितता का माहौल है. विज्ञान व कला संकाय में नामांकित 240 छात्रों के लिए गणित, अंग्रेज़ी, रसायन शास्त्र व वनस्पति विज्ञान जैसे मुख्य विषयों के शिक्षक ही मौजूद नहीं हैं. परिणामस्वरूप, पूरे शैक्षणिक सत्र में विज्ञान की पढ़ाई लगभग ठप रही. हैरानी की बात यह है कि छात्रों के भविष्य को संवारने के लिए विभाग ने एक शिक्षक की पदस्थापना की थी, लेकिन उसे भी सिमुलतला आवासीय विद्यालय में प्रतिनियोजित कर दिया गया. ऐसे में मलयपुर विद्यालय शिक्षकविहीन होकर रह गया और छात्र परीक्षा की दहलीज पर खड़े होकर भी पढ़ाई से वंचित रह गये.

सिलेबस अधूरा रहने से हो रही दिक्कत

विद्यालय की छात्राएं अर्पिता पांडेय, वर्षा कुमारी, साक्षी कुमारी समेत कई छात्राओं ने बताया कि विद्यालय में शिक्षक नहीं रहने के कारण विज्ञान की पढ़ाई करने में परेशानी हुई है. सिलेबस पूर्ण रूप से पूरी करने में दिक्कतें हो रही है और परीक्षा सिर पर है. जिनके पास पैसे हैं वे ट्यूशन से किसी तरह पढ़ाई कर ले रहे हैं लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राएं पूरी तरह असहाय हैं. हम सरकार से सिर्फ इतना चाहते हैं कि विद्यालय में शिक्षक भेजे जाएं, ताकि हमारा भविष्य बर्बाद न हो.

कहते हैं विद्यालय के प्राचार्य

विद्यालय के प्राचार्य मो सलीम ने भी शिक्षकों की कमी की बात स्वीकार करते हुए बताया कि शिक्षकों की कमी से पढ़ाई प्रभावित हो रही है. विभागीय आदेश अनुसार दसवीं के शिक्षकों से 12वीं का कक्षा संचालन कराया जा रहा है. इस संबंध में विभाग को लिखित रूप से अवगत कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel