जमुई. विधायक श्रेयसी सिंह ने शुक्रवार को नगर बाजार क्षेत्र में प्रस्तावित नाला निर्माण कार्य से संबंधित विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया. उन्होंने धर्मशाला चौक से आंबेडकर चौक, महिसौड़ी बिग शॉप से शगुन वाटिका और पंचानंद सिंह चौक से केकेएम कॉलेज की चहारदीवारी के उत्तरी छोर तक प्रस्तावित योजनाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान विधायक ने स्थानीय व्यापारियों और आमजन से परस्पर संवाद कर जलजमाव की समस्या और पानी निकासी की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने लोगों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनी और समाधान का भरोसा दिलाया. निरीक्षण के समय नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी प्रियंका गुप्ता, नगर परिषद उपाध्यक्ष नीतीश साह, बुडको के अभियंता, स्वच्छता पदाधिकारी, स्थानीय वार्ड आयुक्त और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे. विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाये और निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से पूर्ण हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है