खैरा . परसा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में रविवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता अंजनी कुमार एवं पारा विधिक सेवक प्रभाकर कुमार सिंह ने किया. शिविर में पैनल अधिवक्ता अंजनी कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पॉक्सो एक्ट, हत्या, बलात्कार, एसिड अटैक समेत अन्य गंभीर अपराधों से पीड़ित व्यक्तियों को आर्थिक सहायता देने की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने विस्तार से बताया कि पीड़ित व्यक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकार से नि:शुल्क विधिक सेवा प्राप्त कर सकते हैं और इसके लिए प्राधिकार कार्यालय में आवेदन दिया जा सकता है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार ऐसे सभी लोगों के लिए सदैव तत्पर है, जिन्हें कानूनी सहायता की जरूरत है. शिविर के माध्यम से लोगों में कानून के प्रति जागरूकता बढ़ी और सरकारी योजनाओं की जानकारी मिली, जिससे भविष्य में जरूरतमंदों को समय पर सहायता मिल सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

