14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आईएमए ने से की अवैध क्लिनिक पर कार्रवाई करने की मांग

जिलेभर में अवैध रूप से संचालित निजी क्लिनिक पर नकेल कसने को लेकर आईएमए का एक शिष्टमंडल शनिवार को सीएस डॉ अशोक कुमार सिंह से उनके कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार मुलाकात की.

जमुई. जिलेभर में अवैध रूप से संचालित निजी क्लिनिक पर नकेल कसने को लेकर आईएमए का एक शिष्टमंडल शनिवार को सीएस डॉ अशोक कुमार सिंह से उनके कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार मुलाकात की. आईएमए के शिष्टमंडल में शामिल आईएमए के जिलाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन प्रसाद, सचिव डॉ नेहाल, डॉ एसके गुप्ता, डॉ अरुण कुमार, डॉ प्रितम कुमार द्वारा सर्व प्रथम नवपदस्थापित सीएस को अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया. इसके उपरांत आईएमए के सदस्यों ने सीएस से जिलेभर में चल रहे अवैध निजी क्लिनिक, जांच घर तथा अल्ट्रासाउंड सेंटर पर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि इन दिनों जिले भर में बड़े-बड़े निजी क्लिनिक संचालित किया जा रहा है. जहां बड़े-बड़े अक्षरों में दर्जनों डॉक्टर का नाम और डिग्री लिखा हुआ है, लेकिन वास्तव में उक्त क्लिनिक में नर्स और कंपाउंडर द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा है. जिससे आम लोगों को जान माल का नुकसान उठाना पड़ रहा है. साथ ही अल्ट्रासाउंड सेंटर पर भी रेडियोलॉजिस्ट के बगैर मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया जा रहा है. जिससे उसके जांच रिपोर्ट पर भी सवाल उठता है. आईएमए के सदस्यों ने बताया कि निजी क्लिनिक का रजिस्ट्रेशन के समय एक या दो चिकित्सक उपलब्ध रहते हैं उसके बाद उक्त क्लिनिक में सिर्फ मरीजों का दोहन किया जाता है. आईएमए के जिलाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन प्रसाद तथा सचिव डॉ नेहाल द्वारा बताया गया कि अवैध रूप से संचालित निजी क्लिनिक के प्रति हमलोगों के द्वारा आम लोगों को जागरूक किया जायेगा. इसे लेकर जिलेभर के सभी आईएमए के सदस्यों के क्लिनिक पर आईएमए द्वारा जारी प्रमाणपत्र का बैनर पोस्टर लगाया जायेगा ताकी लोगों को ये आसानी से समझ आ सके कि ये क्लिनिक और डॉक्टर पंजिकृत है. इस संबंध में सीएस डॉ अशोक कुमार सिंह ने आईएमए की इस पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि जिलेभर में संचालित सभी निजी क्लिनिक, जांच घर तथा अल्ट्रासाउंड सेंटर को दिये गये लाइसेंस की सूची का गंभीरता से अवलोकन करने के बाद उक्त निजी क्लिनिक, जांच घर तथा अल्ट्रासाउंड सेंटर का भौतिक सत्यापन किया जायेगा. गड़बड़ पाये जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel