सोनो. एनएच-333 सोनो-चकाई मार्ग पर बेलाटांड़ के समीप शनिवार को एक तेज रफ्तार आटो अनियंत्रित होकर पलट गया. दुर्घटना में ऑटो पर सवार सात लोग घायल हो गये. सभी घायल एक ही परिवार के है. घायलों की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के चुआं गांव निवासी महंत मांझी, उनकी बहू ललिता देवी, साला चौबा मांझी, जयंती देवी, रघुनंदन मांझी और ज्योति कुमारी शामिल हैं. ये सभी सिमुलतला से अपने गांव चुआं लौट रहे थे. बेलाटांड़ के पास ऑटो के पहिए के नीचे पत्थर आने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो पहुंचाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल महंत मांझी, ललिता देवी और चौबा मांझी को सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है