झाझा. कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई करने वाले बच्चे निश्चित तौर पर सफल होते हैं. उक्त बातें सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य नरेंद्र कुमार ने सोमवार को परीक्षाफल प्रकाशन के समय उपस्थित छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कही. उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चों को ईमानदारीपूर्वक कड़ी मेहनत कर पढ़ाई करनी चाहिए. इससे न सिर्फ उनका करियर बनेगा, बल्कि वह जीवन में सफल भी होगा. प्राचार्य नरेंद्र कुमार ने बताया कि परीक्षाफल प्रकाशन में सर्वोत्तम अंक स्वाति रानी व प्राची कुमारी ने प्राप्त किया है. इन छात्राओं को पुरस्कृत किया गया है. इसके अलावा प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले को भी प्रोत्साहित किया गया. प्राचार्य ने बताया कि टॉपर छात्र-छात्राओं को सेवानिवृत्त शिक्षक सतनारायण वर्मा, डॉ श्यामदेव सिंह वेद, आशा सिंह समेत अन्य लोगों ने पारितोषिक वितरण कर प्रोत्साहित किया. इसके अलावा प्रत्येक बच्चों को भी प्रोत्साहित किया गया, ताकि वह जीवन में आगे बढ़े और आने वाले कक्षा में भी सफल हो सके. मौके पर कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है