चकाई. प्रखंड की चंद्रमंडीह पंचायत के रामाटांड में गांव में पांच दिवसीय श्रीश्री 108 हनुमंत लाल प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ सह पांच दिवसीय राम कथा को लेकर रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें करीब 151 कुंवारी कन्याएं शामिल हुईं. समिति के सदस्यों ने बताया कि पांच दिनों तक लगातार यज्ञ मंडप में सुबह में हवन व यज्ञशाला की परिक्रमा एवं रात्रि में अयोध्या से पहुंचे प्रसिद्ध कथावाचिका अवधेश प्रिया जी कथावाचन करेंगे. वही यजमान के रूप में राजेंद्र साह एवं उनकी धर्मपत्नी गीता देवी हैं. कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु लोग साथ साथ चल रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है