जमुई. बाबा गणिनाथ सेवा टीम सदस्यो ने रविवार को जिले के सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के शिव मंदिर कुंड घाट, परिसर में साफ़-सफाई अभियान चला कर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इस दौरान संस्था के संस्थापक कुंदन कुमार गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है. ऐसे अभियानों से न केवल वातावरण शुद्ध होता है बल्कि लोगों में जागरूकता भी बढ़ती है. मौके पर विद्या शंकर उपाध्याय, कुंदन शर्मा, सोनू रावत, प्रमोद रावत, अवनीत कुमार, अभिषेक सिंह, पप्पू गुप्ता एवं दीपक शर्मा सहित कई सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

