अलीगंज. प्रखंड के अवगिला चौरासा पंचायत स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में रविवार को निःसंतान दंपतियों के लिए आईवीएफ के द्वारा निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का संचालन पंचायत मुखिया कोमल कुमारी की देखरेख में किया गया. शिविर में अवगिला गांव निवासी और पूर्व पैक्स अध्यक्ष स्व. यदुनन्दन प्रसाद सिंह की पौत्री, सीनियर आईवीएफ कंसल्टेंट डॉक्टर जयश्री शांडिल्या ने दंपतियों को निःशुल्क परामर्श प्रदान किया. डॉक्टर शांडिल्या ने टेस्ट ट्यूब बेबी पद्धति के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि यह पद्धति निःसंतान दंपतियों के लिए एक महत्वपूर्ण समाधान है. खासतौर पर जिन महिलाओं के अंडे नहीं बनते, उम्रदराज महिलाओं के लिए, जिनकी ट्यूब ब्लॉक हो, माहवारी बंद हो गई हो, बच्चेदानी में टीबी या गांठ हो, या सामान्य रिपोर्ट के बावजूद संतान सुख नहीं मिल पा रहा हो, उनके लिए यह एक सफल उपाय हो सकता है. इसके अलावा, जिन पुरुषों के वीर्य में शुक्राणु की कमी हो या जिनका शुक्राणु बिल्कुल नहीं हो, उनके लिए भी आईवीएफ तकनीक के द्वारा संतान सुख प्राप्त किया जा सकता है. इस शिविर में कई दंपतियों ने इलाज के लिए डॉक्टर से परामर्श लिया और इस अवसर का लाभ उठाया. कार्यक्रम में पंचायत मुखिया कोमल कुमारी, प्रतिनिधि सोनू सिंह सहित दर्जनों दंपती मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है