जमुई. शहर के मध्य विद्यालय महिसौडी में सोमवार को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई का चुनाव कराया गया. चुनाव में जमुई जिले के राज्य प्रतिनिधि और जिला प्रतिनिधि शामिल हुए. चुनाव प्रक्रिया शुरू करने के पूर्व पुरानी कमेटी को भंग किया गया और नयी कमेटी के गठन का प्रस्ताव रखा गया. चुनाव पदाधिकारी राकेश कुमार तथा चुनाव पर्यवेक्षक बाल कृष्ण योगेश की उपस्थिति में जिला कमेटी का चुनाव सर्वसम्मति से कराया गया. जिलाध्यक्ष के रूप में जयकांत प्रसाद सिंह सर्वसम्मति से चुने निर्वाचित हुए, जबकि राजीव कुमार तथा संजय कुमार सिंह वरीय उपाध्यक्ष बनाये गये. कौशल कुमार सिंह, मो मोजीब, कुशदेव प्रसाद सिंह को उपाध्यक्ष, अविनाश कुमार प्रधान सचिव तथा आशुतोष कुमार सिंह, मुरारी मंडल को उप प्रधान सचिव बनाया गया, जबकि मदन प्रसाद सिंह, केदार यादव, लक्ष्मी प्रसाद मोदी को सचिव तथा श्रीकांत सिंह को कार्यालय सचिव बनाया गया. अनंत लाल ठाकुर को कोषाध्यक्ष, संजय कुमार मिश्रा को अंकेक्षक, नीलिमा कुमारी को संगठन सचिव तथा मिथिलेश कुमार मधुकर को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी. जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात जयकांत प्रसाद सिंह ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला इकाई द्वारा हर संभव प्रयास किया जायेगा, जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारी तथा सदस्यों का सहयोग अपेक्षित होगा. इस मौके पर जिले भर से आए शिक्षक प्रतिनिधियों ने नवनिर्वाचित जिला इकाई के पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है