झाझा. मुख्य बाजार स्थित थाना परिसर उत्तरी- पूर्वी भाग के ट्रांसफाॅर्मर में रविवार देर रात शॉर्ट सर्किट सेआग लग गयी. इस कारण ट्रांसफाॅर्मर से निकलने वाली सभी केबल जलकर राख हो गये. आग लगने के दौरान तेज लपटें निकलने लगी. इस कारण थाना परिसर में जगे पुलिस कर्मियों में अफरा तफरी मच गयी. हो-हल्ला होने के बाद थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह की सूझबूझ से अग्निशमन यंत्र व अन्य पुलिसकर्मियों ने काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान बाजार के लोग भी जग गये और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लगभग एक घंटे तक आग जलती रही. अविलंब विद्युत आपूर्ति विभाग को सूचना दी गयी और पूरे शहर की बिजली बंद करवाई गयी. इस दौरान थाना दीवार के पूर्वी भाग में सटे छोटे-छोटे दुकान जलकर राख हो गयी. सोमवार सुबह विद्युत विभाग के सहायक विद्युत अभियंता विनोद कुमार नगर की देखरेख में दर्जनों विद्युत कर्मी विद्युत को ठीक करने में जुट गये. लगभग तीन-चार घंटे की मशक्कत के बाद बिजली तार को ठीक की गयी. स्थानीय समाजसेवी संजय बंका ने बताया कि पुलिसकर्मियों एवं अग्निशमन यंत्र विभाग के सूझबूझ के कारण रविवार देर रात्रि को एक बड़ी घटना होने से टल गई. इस दौरान मुख्य बाजार में विद्युत आपूर्ति बंद रही. सहायक विद्युत अभियंता विनोद नागर ने बताया कि 3 घंटे के मशक्कत के बाद जले हुए बिजली तार को हटा दिया गया है. उसके बाद ट्रांसफार्मर से जोड़कर सुबह 8:00 बजे के आसपास विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है