गिद्धौर. प्रखंड क्षेत्र के नयागांव यादव टोला के समीप बहियार में सोमवार को अचानक दोपहर आग लगने से गांव के किसान आसो यादव, प्रकाश यादव एवं राजो यादव का खलिहान में रखे हजारों रुपये के धान का पुआल जलकर राख हो गये. वही इस घटना में आसो यादव के खेत मे रखे 40 बोझा गेहूं भी जलकर राख हो गया. जानकारी मिलते ही कृषक आसो यादव, प्रकाश यादव, राजो यादव द्वारा स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया गया. आग की तेज लपटों के कारण देखते ही देखते पुआल एवं गेहूं का बोझा धु-धु कर जलकर राख हो गया. वहीं घटना को लेकर पीड़ित कृषक आसो यादव, प्रकाश यादव, राजो यादव ने बताया की खेत में रखे पुआल के पुंजेर में आग कैसे लगी कुछ पता नही चल सका. जब अपने खलिहान पहुंचा तो आग की लपटें दिखायी दी तो हमने हो-हल्ला किया तभी आसपास के ग्रामीण मदद के लिए दौड़े लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया. इस आगलगी के घटना की सूचना पीड़ित कृषक द्वारा अंचल अधिकारी आरती भूषण एवं गिद्धौर पुलिस को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

