9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली चोरी को लेकर 19 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

विभाग लगातार चला रहा छापेमारी अभियान

लक्ष्मीपुर. बिजली विभाग की ओर से लगातार बिजली चोरी रोकने व बकाया बिल जमा नहीं करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बुधवार की शाम प्रखंड अंतर्गत करमटांड़, पवना, दिग्घी गांव में छापामारी अभियान के दौरान 19 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया. इन सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गया है. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा लक्ष्मीपुर के कनीय अभियंता आर्यन राज ने बताया कि बिजली चोरी रोकथाम को लेकर लगातार छापेमारी अभियान जारी है और जो भी पकड़े जा रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि बिजली चोरी करते पकड़े गये 19 लोगों में से तेरह लोग करमटांड़ गांव के हैं, चार लोग पवना गांव के हैं और दो लोग दिग्घी गांव के हैं. करमटांड़ गांव के जिन 13 लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है उसमें कुंदन कुमार पिता उमराव यादव. चुरामन यादव पिता देवु यादव, सुकना देवी पति उपेंद्र यादव, मनोज ठाकुर पिता मदन ठाकुर, प्रकाश यादव पिता वैद्यनाथ यादव, बजरंगी यादव पिता बीजो यादव, प्रमिला देवी पति बच्चु यादव, तरण यादव पिता लालू यादव, चंद्रशेखर यादव पिता शंकर यादव, धर्मनारायण यादव पिता लुखर यादव, पंकज साह पिता सरयुग साह, बबलू यादव पिता धर्मनारायणं यादव, पार्वती देवी पति खेमन यादव शामिल है. पवना गांव के परवेश पंडित पिता महेंद्र पंडित, राहुल यादव पिता मुरारी प्रसाद यादव, नारायण पासवान पिता भुट्टो पासवान, अयोध्या पंडित पिता रामेश्वर पंडित, जबकि दिग्घी गांव के भैरो यादव पिता लखन यादव, प्रमोद यादव पिता श्रवण यादव के विरुद्ध कार्रचाई की गयी है. इनमें से एक व्यक्ति को छोड़कर सभी के यहां स्मार्ट मीटर लगा हुआ है. फिर भी ये लोग मीटर को बाइपास कर चोरी से बिजली जला रहे थे. साथ ही रिचार्ज भी नहीं करा रहे थे. एक व्यक्ति बिना मीटर के बिजली चोरी कर रहे थे. इन सभी पर विद्युत अधिनियम 2003 के धारा 135 के तहत थाना में मामला दर्ज कराया गया है. जुर्माना नहीं चुकाने पर इन्हें जेल जाना पड़ेगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा. इसलिए समय से बिजली बिल का भुगतान करें और चोरी से विद्युत का उपयोग नहीं करें अन्यथा कार्रवाई का भागी बनना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel