26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपसी विवाद में मारपीट, चार घायल

जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के केवली गांव में बकाया पैसा मांगने को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों में मारपीट हो गयी.

प्रतिनिधि, जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के केवली गांव में बकाया पैसा मांगने को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें दोनों पक्षों में चार लोग घायल हो गये. घायलों को लक्ष्मीपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सक ने सभी को सदर अस्पताल भेज दिया. घायलों में एक पक्ष से प्रमोद कुमार, प्रवेश कुमार और नंदनी देवी शामिल हैं, जबकि दूसरे पक्ष से बिछो यादव घायल है. घायल प्रवेश कुमार ने बताया कि एक साल पूर्व केवली गांव निवासी बिछो यादव के पुत्र मुन्ना यादव को बिजली बिल जमा करने के लिए 5000 रुपये दिये थे, लेकिन उसने बिजली बिल जमा नहीं किया. पैसा मांगने पर मुन्ना यादव गाली-गलौज करता था. इसी रंजिश में शुक्रवार को जब मैं खेत जा रहा था तभी बिछो यादव, मुन्ना यादव सहित अन्य लोगों ने रास्ता रोककर मारपीट करने लगे. बीच बचाव करने पहुंचे परिवार के अन्य सदस्यों को भी पीटकर घायल कर दिया. दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर मारपीट शुरू करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में शिकायत की गयी है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel