बरहट . कृषि विभाग एवं राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देशानुसार किसानों को सशक्त बनाने तथा सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पात्र किसानों तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रखंड में फार्मर रजिस्ट्री अभियान तेज कर दिया गया है. इसके तहत पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर किसानों का पंजीकरण किया जा रहा है.गुरुवार को गुगुलडीह एवं डाढ़ा पंचायतों में फार्मर रजिस्ट्री शिविर आयोजित किया गया. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी एसके पाण्डेय एवं अंचलाधिकारी मयंक अग्रवाल ने शिविर का निरीक्षण कर ई-केवाईसी प्रक्रिया, किसानों की उपस्थिति तथा दस्तावेज सत्यापन की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मौके पर पदाधिकारियों ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनवाना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ पाने के लिए अनिवार्य है. इस अभियान के तहत किसानों की भूमि संबंधी जानकारी, आधार संख्या और अन्य विवरणों को डिजिटल रूप से एकीकृत किया जा रहा है, ताकि योजनाओं का लाभ बिना किसी रुकावट के सही किसानों तक पहुंच सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

