सिकंदरा. भाजपा महादेव सिमरिया मंडल में बूथ सशक्तीकरण अभियान को लेकर भाजपाइयों की शनिवार को दुर्गा मंदिर परिसर स्थित सामुदायिक भवन में समीक्षा बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा ने की. केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किये गये जनकल्याणकारी कार्यों को बूथ स्तर तक पहुंचाने पर बल दिया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं को बूथ जीताे, चुनाव जीताे का मंत्र देते हुए उन्हें संगठन को और अधिक मजबूत करने को लेकर प्रेरित भी किया गया. बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह विधानसभा बूथ सशक्तिकरण अभियान के प्रभारी अनिल कुमार दीक्षित, जिला कोषाध्यक्ष अजय पासवान, 20 सूत्री कार्यक्रम के प्रखंड प्रभारी हिमांशु सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रो अनिल प्रताप सिंह, मंडल महामंत्री देवेंद्र सिंह, ओंकार वर्णवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है