15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद-उल-फितर

जिला में ईद-उल-फितर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सोमवार सुबह शहर के बोधबन तालाब के समीप स्थित ईदगाह, जामा मस्जिद, मिरचा मस्जिद, महिसौड़ी मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद-उल-फितर की नमाज अदा कर समाज में अमन-चैन की कामना की.

जमुई. जिला में ईद-उल-फितर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सोमवार सुबह शहर के बोधबन तालाब के समीप स्थित ईदगाह, जामा मस्जिद, मिरचा मस्जिद, महिसौड़ी मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद-उल-फितर की नमाज अदा कर समाज में अमन-चैन की कामना की. इसके बाद गले मिलकर एक-दूसरे को त्योहार की मुबारकबाद दी. नमाज को लेकर ईदगाह समेत सभी मस्जिदों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.

चांद रात से ही ईद की बधाई देने में जुटे थे लोग

ईद पर्व को लेकर अलविदा जुमे की नमाज के बाद से ही ईद की तैयारी में जुट गये थे. ईद- उल- फितर की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने घरों में सेवइयां और मिठाई खाकर भी खुशी मनायी और दोस्त,रिश्तेदार से मिलकर त्योहार की बधाई दी. लोगों के द्वारा सुबह-से-शाम तक एक- दूसरे को त्योहार की बधाई देने का दौर चलता रहा.

एसपी घूम-घूम कर ले रहे थे सुरक्षा व्यवस्था जायजा

ईद-उल-फितर पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा. शहर के सभी चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गयी थी. एसपी मदन कुमार आनंद के साथ-साथ अन्य सभी पदाधिकारी विधि व्यवस्था का जायजा ले रहे थे. उन्होंने कहा कि त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. असामाजिक तत्वों एवं मनचले युवकों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है. इस दौरान उन्होंने मिरचा मस्जिद के अध्यक्ष मो हिजबुर्रहमान से गला मिलकर त्योहार की मुबारकबाद दिया.

मस्जिदों अदा की गयी नमाज

चकाई

. प्रखंड क्षेत्र में ईद सौहार्द के साथ मनायी गयी. मुस्लिम समाज के लोग सोमवार सुबह अपने-अपने घर के नजदीक स्थित मस्जिदों में जाकर एक साथ नमाज अदा की और इसके बाद एक-दूसरे क़ो मुबारकबाद दी. पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद, चंदन फाउंडेशन के अध्यक्ष चंदन चंदन सिंह सहित अन्य प्रबुद्ध जन जामा मस्जिद के समीप लोगों से मिलकर मुबारकबाद दिये. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासनिक अधिकारी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे.

एक दूसरे को दी बधाई

सिमुलतला.

क्षेत्र में सोमवार को ईद पर्व एकता और भाईचारे के साथ मनाया गया. मुस्लिम समाज के लोगों ने कनौदी, ढोढरी, पिपराडीह, खुरंडा, असरफ मोहल्लाह, बथनावरण, तिलौना, टेलवा, ब्रोंधिया गांव स्थित मस्जिद में नमाज अदा किया गया और एक-दूसरे को गला लगाकर बधाई दिया. व्यवस्था बनाये रखने को लेकर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के नेतृत्व में पदाधिकारी मुस्तैद थे.

अमन-चैन की मांगी दुआ

झाझा.

प्रखंड क्षेत्र

में ईद

त्योहार

शांति पूर्वक ढंग से मनाया गया

.

लोग

नमाज अदा कर अमन-चैन की कामना किया और एक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दिया. शहर के खलासी मोहल्ला, पिपराडीह, शिव बाजार, पुरानी बाजार के अलावा सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बोड़वा, बाराजोर, रामडीह, बालियाडीह, बलियो, तुंबापहाड़ समेत अन्य सभी मस्जिद व ईदगाह मैदान में लोग एकत्रित होकर नमाज अदा किया. खलासी मोहल्ला निवासी नसीम अहमद, एजुकेशन पॉइंट के निदेशक शाहनवाज आलम, शिक्षक सकलेन अंसारी समेत अन्य लोगों ने बताया कि यह पर्व हमलोगों के लिए खास है. पूरे 30 दिनों तक रोजा रखने के बाद चांद देखकर त्योहार मनाते हैं. विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर एसडीपीओ राजेश कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, बीडीओ सुनील कुमार चांद सहित पदाधिकारी मुस्तेद दिखे.

उत्साहित दिखे बच्चे

अलीगंज.

प्रखंड क्षेत्र में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. मुस्लिम समाज के लोगों ने एक साथ नमाज अदा कर मुल्क में अमन,चैन के लिए दुआ मांगी. त्योहार को लेकर प्रखंड क्षेत्र के अलीगंज, आढा, चंद्रदीप, कैथा, दिननगर, दरखा, सहोड़ा, मरकामा, जखड़ा, मिर्जागंज, बेला, मातबलवा, सेवे, ढांढ, बेला सहित सभी मुस्लिम गांव में काफी उत्साह देखा गया. ईद त्योहार को लेकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे, नन्हें-नन्हें बच्चे रंग बिरंगी कपड़े पहन कर ईद की मुबारक बाद दे रहे थे. व्यवस्था बनाये रखने को लेकर प्रशासनिक अधिकारी चौकस थी.

पर्व को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी थे मुस्तैद

गिद्धौर

. प्रखंड क्षेत्र में ईद पर्व शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया. मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा कर अल्लाह ताला से क्षेत्र के अमन, चैन की दुआ मांगी और एक-दूसरे से गले मिल खुशी का इजहार किया. पर्व को लेकर पूर्व मंत्री सह विधायक दामोदर रावत, जदयू नेता शैलेंद्र कुमार, समाजसेवी देवेंद्र रावत, पूर्व प्रमुख शंभु केशरी सहित अन्य लोग मुस्लिम समाज के लोगों से मिलकर बधाई दिया. पूर्व मंत्री सह विधायक दामोदर रावत ने कहा कि जमुई जिला के लोग हमेशा मिलजुल कर रहने में विश्वास करते हैं और त्योहार में भी एक-दूसरे के साथ मिलकर खुशी बांटते रहे हैं. पर्व को लेकर पदाधिकारी मुस्तैद दिखे.

सौहार्द के साथ मनाया गया पर्व

खैरा.

प्रखंड क्षेत्र में ईद त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया. नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समाज के लोग एक-दुसरे के साथ गले मिलकर मुबारकबाद दी. प्रखंड क्षेत्र के खैरा, गरही, केंडीह, बानपुर, रायपुरा, भिमाईन गांव के ईदगाह मैदान में सुबह से ही लोग इकट्ठा होने लगे थे. इस अवसर पर गरही स्थित जामा मस्जिद इदारा अस्तुल हक के संचालक कारी सैफुल्लाह के द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच कपड़ा वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि ईद मुस्लिम समाज के लिए काफी खुशी का त्यौहार है. इसमें गरीब-गूरूबा का खास ख्याल रखा जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel