अलीगंज. अलीगंज अंदर बाजार ईदगाह मैरेज हॉल में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अलीगंज मुस्लिम कमेटी की ओर से विधायक प्रफुल्ल मांझी, पंचायत प्रतिनिधि व समाज के प्रबुद्ध जनों को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया. विधायक प्रफुल्ल मांझी ने कहा कि आज पूरे देश में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. त्योहार हमें एकता, भाईचारे का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि ईद पर सभी गिले-शिकवे को भूलकर एक-दूसरे को मुबारकबाद देते हैं. मीठी सेवई व पकवान की खुशबू ईद के त्योहार के मजा को दुगुगी कर देता है. जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो, समाजसेवी मनोज मेहता, समाजसेवी धनेश्वर प्रसाद ने कहा कि ईद का त्योहार खुशियों का त्यौहार है इस पर्व में मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा प्यार बांटा जाता है, जिसे मीठी ईद कहते हैं, इस तरह का समारोह होना जरूरी है ताकी समाज में भाई चारे व सद्भाव कायम रहे. मौके पर मो रौशन मियां, मजीद मियां,अब्दुल रज्जाक, अलाउदीन सरदार, मो डब्लू, मो मुमताज, मो औरंजेब, मो सद्दाम, नेहाल, मोबारक, दिलसाद, इरशाद, मनौवार, सोनू, नौशाद, लल्लू, साहेब, असलम मियां, मुन्ना मिया, सहित सैकड़ो समाज के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

